50 फीसदी लोग चाह रहे अस्पताल मित्र हों उप स्वास्थ्य केंद्र में

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में पचास फीसदी लोग चाह रहे हैं कि अस्पताल मित्र योजना का लाभ जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों में मिले। यह बात समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा समाचार एजेंसी डॉट कॉम पर अस्पताल मित्र की सबसे ज्यादा आवश्यकता कहाँ है! विषय पर ऑन लाईन पोल में निकलकर सामने आयी है।

इसके तहत विकल्प के रूप में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सिवनी के लिये है तो लोगों से पूछें और कह नहीं सकते के विकल्प दिये गये थे।

अब तक इसमें जितने लोगों के द्वारा अपना मत दिया गया है उसके अनुसार पचास फीसदी लोग जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र के विकल्प के साथ गये हैं। 25 फीसदी लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के विकल्प के साथ 09 फीसदी एवं सिवनी के लिये है तो लोगों से पूछें के साथ भी 09 फीसदी लोग गये हैं।

अस्पताल मित्र योजना का आगाज़ जिला अस्पताल के लिये किया गया है। इस विकल्प के साथ महज़ 06 फीसदी लोग ही गये हैं। इसके साथ ही कह नहीं सकते का विकल्प किसी के द्वारा भी नहीं चुना गया है।