(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आई एंड बी के स्पेशल असिस्टेंट का एक बयान सामने आया है। उसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। एएनआई के मुताबिक ये खबर सामने आई है।
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को ही समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द कर दी थी। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को तोडऩे का फैसला लिया था। पाकिस्तान सरकार ने भारत के राजदूत को निकालने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को वापस जाने को कहा। साथ ही उसने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को भी निलंबित कर दिया है।
बता दें कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले प्रावधानों को हटाते हुए जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.