भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर पाक ने लगाई रोक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आई एंड बी के स्पेशल असिस्टेंट का एक बयान सामने आया है। उसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। एएनआई के मुताबिक ये खबर सामने आई है।

इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को ही समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द कर दी थी। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को तोडऩे का फैसला लिया था। पाकिस्तान सरकार ने भारत के राजदूत को निकालने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को वापस जाने को कहा। साथ ही उसने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को भी निलंबित कर दिया है।

बता दें कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले प्रावधानों को हटाते हुए जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था।