मिलावट के खिलाफ अभियान के बीच पनीर सप्लायर ने किया सुसाइड

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने जहर खा लिया। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में आज सुबह करीब पांच बजे की है। जब युवक की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। गिरवाई थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध निवासी नीरज (29) पुत्र अशोक परिहार (Neeraj’s son Ashok Parihar) सफल मटर और पनीर सप्लाई (SAFAL MATAR & PANEER SUPPLIERS) का काम करता था। आज सुबह करीब पांच बजे उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया।

जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि उसने किन कारणों के चलते जहर गटका है। बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में दूध एवं दूध से बने खाद्यपदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चल रहा है। 3 व्यापारियों के खिलाफ तो रासुका के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.