सड़क हादसों में 02 घायल, 02 मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले के विभिन्न स्थानों पर घटित सड़क हादसों में जहाँ दो लोग घायल हो गये वहीं दो अन्य लोगों की मौत हुई है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी स्थित अकबर वार्ड की मिलन कॉलोनी निवासी श्रीमति अनुसुईया (40) पति गोविंद बघेल जब साईकिल से कहीं जा रहीं थीं उसी दौरान एकता कॉलोनी के समीप उन्हें किसी चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है।

डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम केकड़वानी निवासी राजू (24) पिता केशरी भी मण्डला रोड पर एक सड़क हादसे में घायल हो गये। शुक्रवार 09 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल राजू को जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

एक अन्य सड़क हादसे में किन्दरई थाना क्षेत्र के ग्राम कावरी टोला खामदेही निवासी प्रकाश मरावी (24) की मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक जब अपने साथी अमित बरकड़े के साथ बाईक पर सवार होकर जा रहे थे तभी किसी चार पहिया वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रकाश मरावी की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने एक अन्य दुर्घटना के संबंध में बताया कि बण्डोल थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाडोंगरी निवासी अज्जू (17) पिता गोविंद कुशवाहा सब्जी बेचने के उद्देश्य से बाईक पर सवार होकर, गत दिवस बण्डोल गये हुए थे। बताया जाता है कि अज्जू को जब राहगीरों के द्वारा रात लगभग नौ बजे सोनाडोंगरी पुल के पास पड़े हुए देखा गया तब इसकी सूचना डायल 100 को दी गयी।

इसके बाद 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया गया जिसकी सहायता से अज्जू को जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया जहाँ चिकित्सक ने अज्जू को मृत घोषित कर दिया। कयास लगाये जा रहे हैं कि अज्जू जब वापस अपने घर लौट रहे होंगे तभी वे किसी सड़क हादसे का शिकार हो गये जिसमें उनकी मौत हो गयी। पुलिस जाँच में जुट गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.