(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। होलिका दहन के लिये वनों की लकडियां न जलाकर गाय के गोबर से बनी लकडी एवं कण्डे का उपयोग किया जाये, जिससे पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखी जा सके।
उक्त आशय की अपील करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि होली पर्व की परंपरा के साथ ही साथ प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिये सभी को इस दिशा में अग्रसर होकर आगे आना होगा।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि पर्यावरण के साथ ही पेड़ पौधों की कटाई रोकने एवं उनके संरक्षण के लिये सभी को आगे आकर पहल करना चाहिये। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के लिये शुद्धता एवं प्रदूषण से मुक्ति के लिये गाय के गोबर से बनी लकड़ी एवं कण्डे की होली जलायें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.