एक अंडरग्राउंड शहर!

 

 

दक्षिणी आॅस्ट्रेलिया में एक छोटा सा गांव कूबर पेडी हैं। इस जगह की खासियत यह है की यहां के लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल की कई खदानें हैं। लोग यहाँ इन्ही ओपल की खाली खदानों में रहते है। बाहर से देखने पर यह घर साधारण नजर आते है पर इनके अंदर जाने पर पता चलता है की यह किसी होटल से कम नहीं है। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता हैं। कूबर पेडी ओपल केपिटल आॅफ द वर्ल्डप कहलाती है क्योकि यहाँ पर विशव की सबसे ज्यादा ओपल माइंस है।

यहाँ पर माइनिंग का काम 1915 में शुरू हुआ था। चुकी कूबर पेडी एक डेजर्ट ऐरिया हैं इसलिए यहाँ पर गर्मिओं में तापमान बहुत जयादा जबकि सर्दियों में बहूत कम हो जाता हैं इसके कारण यहाँ रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफ सामना करना पड़ता था। इसका यह हल निकाला गया की लोगो को माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया गया।

इन अंडरग्राउंड घरों में न तो गर्मियो मे एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर कि। आज यहाँ पर ऐसे तकरीबन 1500 घर है जिसमे कूबर पेडी की सम्पूर्ण आबादी रहती है। इन्हें डग आउट्स कहा जाता है।

जमीन के नीचे ये घर पूरी तरह से फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का स्पेसशिप यहीं छोड़ दिया था। अब यह पर्यटकों के लिए आकर्षण बन चुका है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.