‘कुली नंबर 1’ का टीजर पोस्टर रिलीज

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 का पहला टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है। ये एक मोशन पोस्टर है। पोस्टर में पहले एक सवाल लिखा आता है- बताई कौन आ रहा है? इसके बाद कुली के लुक में एक लड़के ने कई बैग्स उठा रखे हैं और उन्हें बैलेंस करने की कोशिश करता दिख रहा है।

वैसे लग रहा है कि लगेज के पीछे चहरा छिपाकर वरुण धवन ही हैं। वैसे बता दें कि फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में शुरू हो चुकी है। बीते दिन फिल्म के सेट से सारा और वरुण की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 

बता दें कि ये फिल्म  साल 1995 में आई कुली नंबर 1 की रीमेक है। इस फिल्म को डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक कुली नंबर 1 में दो लड़कियों के बीच फंसे हुए कुली के प्लॉट को पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन स्क्रीनप्ले में तमाम ऐसी नई चीजें जोड़ी जा रही हैं जो देखने वालों को एक पूरी तरह से नया फील देंगी।

1995 में आई डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा मुख्य किरदार में थे। वहीं दिवंगत कादर खान होशियार चंद के किरदार में थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.