आधे घंटे के भीतर बस समेत छह वाहनों से लूट

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

झाबुआ (साई)। थांदला-मेघनगर मार्ग पर सोमवार रात बदमाशों ने भारी उत्पात मचाया। आधे घंटे के भीतर इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस समेत छह वाहनों में सवार लोगों से लूटपाट की गई।

बदमाशों की संख्या 20 से 25 बताई गई है। लूटपाट के बाद बदमाश चैनपुरा रोड की तरफ भाग निकले। घटनास्थल के पास खेत में मक्का की थैली तथा मिठाई के खाली पैकेट मिले हैं। इंदौर से दूसरे शहरों को जोड़ने वाले मार्गों पर पिछले दिनों में वारदातें बढ़ गई हैं। दो महीनों के भीतर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-धार मार्गों पर छह वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक इसे लेकर कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है।

लूट की घटनाएं सोमवार रात करीब 12 मेघनगर से 7 किमी दूर स्टेट हाईवे क्र. 47 पर अगराल हाईस्कूल से मॉडल स्कूल के बीच हुईं। वाहनों को रापी गाड़कर पंक्चर, फिर पथराव किया गया। इंटरसिटी वॉल्वो बस से अहमदाबाद जा रही इंदौर के तिलक नगर निवासी नेहा प्रजापति ने बताया कि पहले लुटेरों ने बस पंक्चर की और बस के भीतर घुसे। वे मेरा हैंडबैग ले गए, जिसमें आईपैड, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और छह हजार रुपए थे। बैग में एक पर्स भी था, जिसमें कार्ड्स और दस्तावेज थे। वे यह सब भी ले गए। उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की।

बदनावर से कांडला जा रहे ट्रक चालक जुबेर खान के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए। एक अन्य बस से लूट के दौरान बदमाशों और यात्रियों के बीच मारपीट भी हुई। इसमें एक यात्री एवं एक बदमाश को गंभीर चोटें आई हैं। एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि दो बस और एक ट्रक के साथ लूट की घटना हुई।

पुलिस में तीन घटनाओं की रिपोर्ट ही दर्ज हुई है। धारा 394 में मामला दर्ज किया गया है। कार में लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। एक बदमाश के गंभीर घायल होने पर उन्होंने बताया कि आसपास की दुकान वालों ने यह जानकारी दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.