अब एक साल का बीमा कराने पर हो सकेंगे कमर्शियल वाहनों के पंजीयन
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कमर्शियल वाहन मालिकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राहत मिल गयी है। अब कमर्शियल वाहनों का एक साल का बीमा कराकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर नयी व्यवस्था को लागू कर दिया है।
अभी तक कमर्शियल वाहन खरीदते समय तीन साल का बीमा कराना अनिवार्य था, लेकिन अब एक साल का बीमा कराकर वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रदेश के संबंधित आरटीओ में हो सकेगा। हालांकि संबंधित वाहन मालिक को एक साल के बीमा के साथ आगामी दो साल का बीमा कराने के लिये शपथ पत्र देना होगा, जिसमें बीमा कराने वाली कंपनी का नाम भी देना होगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गोवा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यह नयी व्यवस्था लागू की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी बुधवार को आदेश जारी कर दिया। परिवहन आयुक्त डॉ.शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नयी कार, दुपहिया व चार पहिया ऐसे वाहन जिनका इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से होता है, उनका रजिस्ट्रेशन एक साल के बीमा कवर से कर दिया जायेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.