नगराध्यक्ष को किया भाजपा ने नजर अंदाज!

 

 

शहर की समस्याओं पर कलेक्टर से चर्चा, नगराध्यक्ष को किया बायपास!

(पॉलीटिकल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सत्ता से उतरते ही भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने में मची कलह अब सड़कों पर आती दिख रही है। शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल गत दिवस जिला कलेक्टर से मिला पर इस प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा के नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर को साथ लेना ही जरूरी नहीं समझा, जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला भाजपा के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा गत दिवस जिला कलेक्टर से भेंट कर नगर की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए निराकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। इस प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता नरेश दिवाकर तथा संजू मिश्रा शामिल थे।

जिला कलेक्टर से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए नरेश दिवाकर (डीएन) द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों सब्जी मण्डी के स्थानापन्न को लेकर उत्पन्न हुई विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में सब्जी मण्डी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट कर चर्चा की थी। सब्जी मण्डी का नयी सब्जी मण्डी में शिफ्ट करने का निर्णय अच्छा निर्णय है।

विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कलेक्टर को बताया कि कि अभी अनेक व्यवस्थाएं और किये जाने की आवश्यकताएं हैं ताकि व्यापारी को व्यापार करने में सुगमता हो। उक्त दृष्टि से भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से सब्जी मण्डी के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत निर्णय लेने का सुझाव भी रखा।

श्री दिवाकर ने बताया कि नगर की पेयजल व्यवस्था के संदर्भ में नयी व पुरानी योजना के बारे में बन रही भ्रांतियों को दूर कर एक समान व्यवस्था बनाने की आवश्यकता भी चर्चा करते हुए सुझाव रखा गया कि, पुरानी माँग के अनुरूप बबरिया जलाशय तक पेंच परियोजना का पानी पहुचाने का प्रावधान किया जाना चाहिये ताकि भविष्य में पेयजल समस्या का सामना न करना पडे।

यहाँ उल्लेखनीय होगा कि भाजपा शासित नगर पालिका परिषद के द्वारा मॉडल रोड और जलावर्धन योजना के काम को समय सीमा के पाँच साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है, इस मामले में भाजपा के प्रतिनिधियों के द्वारा कलेक्टर से किसी तरह की चर्चा नहीं की गयी, न ही जिला कलेक्टर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया कि उनके द्वारा दी गयी समय सीमा (28 फरवरी) के बीतने के 23 दिन बाद भी ठेकेदार के द्वारा अब तक काम पूरा नहीं किया गया है, इसलिये ठेकेदार को तत्काल ही काली सूची में डाला जाये।

बहरहाल, विज्ञप्ति के अनुसार श्री दिवाकर ने कहा कि उन्होंने चर्चा के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था के व्यापक सुधार के उद्देश्य से प्रस्तावित एमआर 01 योजना के निर्माण कार्य को प्रारंभ किये जाने की माँग रखते हुए जानकारी दी कि इस मार्ग के निर्माण को लेकर वे पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इसी के तहत पचास करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस मार्ग के लिये पिछले वर्ष प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा पाँच करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है किंतु तकनीकी कारणों से इसका निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है। अतः जो भी बाधाएं हैं उन्हें तत्काल दूर कर इसका कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिये।

एमआर वन रोड के संबंध में श्री दिवाकर ने बताया कि नगर वासियों हेतु यातायात का प्रमुख मार्ग एनएच-7 (मॉडल रोड) है जहाँ से नागपुर एवं छिंदवाड़ा से आने वाले वाहन भी गुजरते हैं जिससे इस मार्ग में यातायात का भारी दबाव है। ऐसे में नगर के छिंदवाड़ा रोड स्थित रेलवे फाटक से लेकर छिंदवाड़ा चौक के बीच से एक मार्ग प्रस्तावित है जो लालमटिया, भैरोगंज होते हुए ज्यारत के पास नेशनल हाईवे में जुड़ेगा इस तरह यह मार्ग रिंग रोड की तरह कार्य करेगा। इससे नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा व नगर यातायात का भार कम होगा क्योंकि प्रस्तावित मार्ग जी एन रोड से इंटर कनेक्ट रहेगा।

इस चर्चा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी ने बात रखी कि मठ रोड के डामरीकरण का कार्य जो हुआ है उसके तहत जो रोड बनायी गयी है उसकी चौड़ाई जरूरत के अनुरूप बहुत कम है। अतः इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने वार्डों के परिसीमन व नगर निगम प्रस्ताव पर भी जिला कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिनिधि मण्डल ने इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय, अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था सहित अनेक समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जाकर अपने सुझाव रखे। श्री तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल से न सिर्फ सभी विषयों को गंभीरता से लेकर विस्तृत चर्चा की गयी बल्कि सभी समस्याओं के शीघ्र और उचित निराकरण का विश्वास भी दिलाया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.