(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। डूंडासिवनी क्षेत्र के छिड़िया गांव से लेकर नगझर खैरीटेक बायपास मार्ग तक बनाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप क्षेत्रवासियों ने लगाए हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है घटिया निर्माण के कारण बनते ही पुलिया धंसक गई है। वहीं तकनीकी मापदंडों के विपरीत पुलिया की वजह से सड़क का कटाव हो रहा है। महज चार माह पहले बनकर तैयार सड़क व पुलिया में घटिया निर्माण कार्य सड़क में हुए गडढे बयान कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य में की गई गड़बड़ी की जांच कर सुधार कार्य कराने की मांग की है। नगझर खैरी बायपास मार्ग से लेकर छिड़िया मार्ग तक तकरीबन 02 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इकाई एक के तहत 118.25 लाख रुपए की लागत से किया गया है। जिसमें सड़क का बेस छिड़िया के सरकारी तालाब को खोदकर वहां से निकाली गई मुरम से किया गया है। गांव के समीप तकरीबन 300 मीटर सीसी सड़क छोड़कर शेष भाग पर डामरीकरण किया गया है।
सड़क में नाले के पानी की निकासी के लिए गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण कराया गया है और वहीं तकनीकी रूप से सही न होने के कारण पानी के तेज बहाव में डामर की सड़क व साइड सोल्डर में भरी गई मिट्टी का कटाव हो रहा है। नाले में एक रो की छोटी सी पुलिया बना दी गई है।
वहीं, बायपास सड़क का पानी बड़ी मात्रा में और तेज बहाव से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से होकर किसान के खेतों में जा रहा है, जिससे सड़क का कटाव हो रहा है। वहीं किसान के खेत पर भी पानी भर रहा है। पुलिया में घटिया काम करने की वजह से पिल्लर की दीवार टूट-फूट रही है। वहीं पुलिया धंसक भी रही है। पुलिया के पास दो जगह धंसकते हुए नजारे अलग ही दिखाई दे रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.