(ब्यूरो कार्यालय)
हैदराबाद (साई)। तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डी अरविंद ने मंगलवार को कहा कि निजामाबाद का नाम ‘अशुभ‘ है। अरविंद ने मांग उठाई है कि निजामाबाद का नाम बदलकर इंदूर किया जाना चाहिए, जोकि इसका पुराना नाम था। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में डी अरविंद ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की पुत्री और टीआरएस उम्मीदवार कविता को पराजित किया था।
अरविंद ने ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी नाम में परिवर्तन चाहते हैं। सांसद ने कहा कि इसकी आवश्यकता है क्योंकि यह शहर और जिला दोनों रूप में सभी पहलुओं से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। इसका नाम हैदराबाद के पूर्व शासक ‘निजाम‘ के नाम पर रखा गया था। उन्होंने एक दिन पहले भी एक कार्यक्रम में यह मांग की थी।
‘राष्ट्रवादी और शुभ नाम है इंदूर‘
उन्होंने कहा कि यह नाम (निज़ामाबाद) बहुत अशुभ हो गया है और उन्होंने लोगों की भावना व्यक्त की है। इन्दूर का नाम हिंदुस्तान से संबंधित है और यह ‘इंडिया’ की तरह ‘इंड‘ से शुरू होता है। यह एक शुभ और राष्ट्रवादी नाम है। जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां से लगभग 175 किलोमीटर दूर निजामाबाद (निजाम-ए-आबादी) का नाम हैदराबाद के निजाम आसफ जही पर आधारित है, जिन्होंने 18 वीं शताब्दी में दक्कन पर शासन किया था।
जिले का मूल नाम इन्दूर था, जो राजा इंद्रदत्त के नाम पर था जिन्होंने पांचवीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन किया था। अरविंद ने कहा, ‘लोग मांग कर रहे हैं कि इसका नाम बदलकर अब इन्दूर कर दिया जाए। मैंने लोगों से कहा कि हम बदलने की कोशिश करेंगे।’
कई जगहों के नाम बदले गए
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में जगहों के नाम बदलने की मांग कई स्तर पर होती रही है। इलाहाबाद जैसे प्राचीन शहर का नाम बदलकर अब प्रयागराज कर दिया गया है। इसके अलावा मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम अब दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रख दिया गया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला किए जाने का प्रस्ताव भी राज्य की विधानसभा में पास किया गया था।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.