जप्त हुई साढ़े तीन क्विंटल सुपारी

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिले में खाद्य मानक अधिनियम अन्तर्गत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत रूप से खाद्य विक्रय से जुड़े प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सेम्पल लेने के साथ ही दूषित सामग्रियों को नष्ट कर संबंधित पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार 20 अगस्त को सिवनी मुख्यालय के भैरोगंज (महामाया वार्ड) स्थित मेसर्स राम नारायण साहू के कारखाने का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दल द्वारा कारखाने में खाद्य पदार्थ सुपारी कतरन का प्रसंस्करण पाये जाने पर सुपारी कतरन के नमूने लेकर इसे जाँच हेतु भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया है।

इसके साथ ही मानव उपभोग हेतु विक्रयार्थ 350 किलोग्राम सुपारी जिसकी अनुमानित कीमत 64 हजार रुपये को नियमानुसार जब्त किया गया है। प्रयोगशाला से विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।