बारिश का कोटा पिछले साल से ज्यादा!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस बार बारिश के सीजन का अंतिम समय चल रहा है, बारिश का मौसम कैसे बीत गया यह बात लोगों को इसलिए पता नहीं चली क्योंकि बारिश रूक रूक कर होती रही। यह राहत की बात ही मानी जा सकती है कि इस बार अब तक हुई बारिश पिछले साल की तुलना में अधिक ही रही है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 20 अगस्त तक कुल 669.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकास खण्डवार वर्षा की जानकारी के अनुसार 20 अगस्त तक विकास खण्ड सिवनी में 630.8 मिली मीटर, कुरई में 390.0 मिली मीटर, बरघाट में 820.6 मिली मीटर, केवलारी में 724.4 मिली मीटर, छपारा में 865.1 मिली मीटर, लखनादौन में 790.0 मिली मीटर, धनौरा में 575.6 मिली मीटर तथा घंसौर में 557.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रकार कुल 5353.5 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष 20 अगस्त को जिले के सभी विकास खण्डों में कुल 5099.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी।