95 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर जे.पी.सैयाम ने आवेदकों की समस्यायें और शिकायतों को सुना।

इसमें ग्राम कन्हरगांव के बलराम सनोडिया द्वारा फसल नुकसानी मुआवजा प्रदाय किये जाने विषयक, ग्राम बिहीरिया की जमनाबाई पति स्व. श्री मोहनसिंह द्वारा बगैर भूमि अधिग्रहण किये नहर की खुदाई किये जाने विषयक, ग्राम धपारा गंगेरूआ के मस्तराम भालेकर द्वारा किसान ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने विषयक आवेदन दिया गया।

इसी तरह डूंडासिवनी निवासी अंजु तिवारी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन दिलाने विषयक आवेदन दिया गया, ग्राम कोनियापार मनोज सनोडिया द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम बोरदई निवासी शकीला बी द्वारा पति की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना अन्तर्गत सहायता राशि दिलाए जाने विषयक सहित 95 आवेदकों की समस्या को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.