याद किए गए संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रातः 07.30 बजे से उर्दु स्कूल ग्राउंड से सद्भावना दौड़ शुक्रवारी होते हुये गणेश चौक जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई।

इसके उपरांत जिला चिकित्सालय परिसर में वृक्षा रोपण किया गया। सद्भावना दौड़ के समापन्न अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत में संचार क्रांति ने तरक्की की है वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की सोच का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि खबरें प्राप्त करने के लिये पुलिस विभाग के वायरलेस या दूरसंचार के तार पर आश्रित रहना पड़ता था। आज हर हाथ में मोबाईल के रूप में कम्प्यूटर है। कम्प्यूटर से देश के लाखो युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकरी अध्यक्ष मो. असलम खान ने राजीव गांधी की असमय मृत्यु को देश के लिये भारी क्षति बताया। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजिक अकील ने कहा कि राजीव गांधी ने सत्ता का विकेंद्रीकरण किया, पंच, सरपंच, पार्षद, जिला एवं जनपद सदस्यो के माध्यम से सत्ता आम लोगो को दी, इसके पूर्व सांसद, विधायक, कलेक्टर के माध्यम से कार्य होते थे आम लोगो की इतनी पंहुच नही होती थी की अपने कार्य कराने इनसे बात भी करा सके।

युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिया। अंत में जिला कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को सद्भावना एवं भाई चारे के साथ रहने की शपथ दिलाई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.