शराब के अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

पांढुर्णा (साई)। आगामी दिनों विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की प्रारभिक तैयारिया शुरू हो गई है। आबकारी विभाग के अमले ने विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलो मे अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर ग्राम वड्डामाल, ग्राम कोंढ़र, ग्राम इटावाढाना, वाड़ेगाव के नदी, नाले के किनारे और जंगलों में भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन के जरिये अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था।

आबकारी के दल ने 23000 किलोग्राम लाहन, 360 लीटर हाथ भट्टी शराब, 20 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद कर महुआ लाहन नष्ट किया। साथ ही 3 आरोपितों से कुल 18 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की।

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त जिला छिंदवाड़ा ने आदेश जारी कर क्षेत्र मे नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं ।