केवी की 400 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा शाला प्रबंधन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय में पढाना चाहतें है किंतु कम सीटों के कारण प्रवेश नही दिला पाते, उनकी मंशा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक से 10 तक कुल 400 सीट (40 सीट प्रति कक्षा) बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर मानव संसाधन विभाग को भेजने के निर्देश दिए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.