अनुसूचित जाति कृषक उद़यमी योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवक, युवतियों से मुख्यमंत्री कृषक उद़यमी योजना अंतर्गत परियोजना लागत 50 हजार से 2 लाख तक की राशि के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

हितग्राहियों की उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिये। इस योजना में उद्योग (विनिर्माण), सेवा और व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की परियोजना, कृषि आधारित परियोजनाएं, एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फीड, पोल्ट्री फीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाईड्रेशन, टिश्यू कल्चर, कैटल फीड, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग, सार्टिग और अन्य कृषि आधारित अनुशांगिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर हैै।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.