शराब की दुकान में भीषण आग

 

 

 

 

 

एक युवक का मिला कंकाल

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर में एमआर 10 पर स्थित एक शराब की दुकान में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से दो लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

इसके पहले वहां मौजूद लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी फैल गई थी कि वो इसे रोक नहीं पाए। आग से निकल रहा धुंआ बड़ी दूर से दिखाई दे रहा था, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने इसे बुझाया।

शराब की दुकान में आग लगने से उसमें सो रहे चेतन की मौत हो गई और उसका पूरा शव जल गया। आग बुझने पर पुलिस अंदर पहुंची तो चेतन की केवल हड्डियां मिलीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी।