पर्व के छः दिन पहले जारी हुए आदेश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) एवं केमिकल तथा रासायनिक वस्तुओं के उपयोग से निर्मित मूर्तियों के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
बुधवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार मूर्तियों, प्रतिमाओं के निर्माण में प्राकृतिक सामग्रियों पराम्परागत मिट्टी तथा प्रकृतिक रंगों का उपयोग किया जाएगा। पीओपी एवं अन्य रासायनिक पदार्थाे से बने मूर्तियों, प्रतिमाओं के निर्माण एवं विक्रय में प्रतिबंध रहेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार परम्परागत मिट्टी को छोड़कर अन्य पदार्थ पीओपी एवं अन्य रासायनिक पदार्थाे से मूर्तियों, प्रतिमाओं के निर्माण के प्रकाश में आने पर स्थानीय निकाय द्वारा प्रतिमाओं को अपने कब्जे में लेकर नगरीय ठोस अपशिष्ठ नियम 2000 के प्रावधानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही मूर्ति, प्रतिमाओं के विसर्जन के समय पूजा सामग्री फल, फूल, नारियल, वस्त्र, आभूषण, सजावट की सामग्री जिसमें कागज एवं प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं शामिल हैं, को अलग अलग एकत्रित कर नगरीय ठोस अपशिष्ठ नियम 2000 के प्रावधानुसार स्थानीय निकाय द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह विसर्जन के 24 घण्टे के भीतर विसर्जित मूर्ति, प्रतिमाओं से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट बांस, लकड़ी, रस्सी, मिट्टी, वस्त्र, प्रतिमा के हिस्से आदि को एकत्रित कर इनका निपटान हेतु भी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 27 अगस्त से 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लघंन करने पर भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.