प्रभारी मंत्री ने किया शिशु वार्ड का शुभारंभ

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर कायाकल्पित शिशु वार्ड का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, राजकुमार खुराना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के. सी. मेश्राम, सिविल सर्जन विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं आमजनों की उपस्थिति रही।

प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने कायाकल्पित वार्ड का अवलोकन कर जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शासकीय चिकित्सालय के कायाकल्प उपरांत यह किसी प्रतिष्ठित प्राइवेट चिकित्सालय से कम नही है। उन्होंने कहा ही शासकीय चिकित्सालय में अमूमन गरीब परिवार अपना इलाज करवाते है और ऐसे जरूरतमंद मरीज को हाईटेक चिकित्सा सुविधा देना सच्चे मायनो में मानव सेवा है।

आपने कहा कि जिला प्रशासन की अभिनय पहल अस्पताल मित्र योजना से मिले आर्थिक सहायता से प्रबंधन द्वारा मरीजो को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने और एक खुशनुमा माहौल देने के लिए किए गए प्रयास सार्थक दिखाई दे रहे है। जिसके लिए प्रशासन बधाई के पात्र है। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिला अस्पताल सिवनी में डॉक्टरों की कमी को पूरी करने के लिए प्रयास करने की बात कही।

बैद्यनाथ फर्म द्वारा अस्पताल मित्र योजना में 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई : प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैद्यनाथ फर्म द्वारा अस्पताल मित्र योजना में 10 लाख रुपये की राशि प्रदाय करने पर फर्म के प्रतिनिधि राजेश ठाकुर को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने मानव सेवा के पुनीत कार्य मे शासन स्तर से वांछित सहयोग की बात कही।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.