पाक में सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन पर भडके हरभजन

 

 

 

 

हरभजन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, बोले- खुद भगवान न बनें

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की घटना सामने आई है। इस मामले में देश ही नहीं दुनियाभर के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है।

दुनियाभर से लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जैसे कई नेताओं ने इस घटना पर विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।

हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मामले का विरोध किया है। उन्होंने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसे यहीं रोकने की जरूरत है। हर धर्म खूबसूरत है। किसी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य न करें। भगवान एक है। केवल भगवान को फैसला लेने दें कि हमें किस धर्म में पैदा करना है। खुद भगवान बनने की कोशिश न करें। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

क्या है मामला

पाकिस्तान में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले गुरुद्वारे में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण कर उसका जबरन धर्मांतरण और निकाह कराने का मामला सामने आया था। पाकिस्तान में धर्मांतरण का यह पहला मामला नहीं है। अक्सर पाकिस्तान से ऐसे मामले सामने आते हैं जब हिन्दू, सिख या ईसाई लड़कियों का जरबदस्ती धर्म परिवर्तन करवाकर उसकी शादी मुस्लिम युवक से कराई जाती है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.