नरेला में रोड खराब होने से अटके काम

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से करीब 08 किलो मीटर दूर नरेला गांव के पास ओपन कैप में भंडारित की गई धान के बाद धान निकासी को लेकर अब नई परेशानियां सामने आने लगी है।

इधर ग्रामीण भी सड़क से वाहनों की आवाजाही को लेकर हो रही परेशान को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि धान से भरे ट्रकों की आवाजाही से गांव की रोड खराब हो रही है और हादसा हो सकता है। इधर धान से ारे ट्रक मिलिंग के लिए नहीं निकल पा रहे हैं।

पक्की रोड बनाई जाए : नरेला में ओपन कैप में हर साल लाखों क्विंटल धान भंडारित की जाती है लेकिन उसके लिए पक्की रोड अब तक नहीं बनाई गई। ओपन कैप तक पहुंचने के लिए कच्ची रोड है। बारिश होने से और भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। ट्रक भी फंस रहे हैं तो वहीं आमजनों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं।