बकाया हुआ बिल, कटी बिजली!

 

0 स्ट्रीट लाईट बंद, छाया रहता है अंधकार

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। बिजली का बकाया बिल अदा न किए जाने से बिजली विभाग के द्वारा छपारा शहर की स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काट दिया गया है। इसके चलते शाम ढलते ही सड़कोें पर अंधेरा पसर जाता है।

पिछले तीन दिनों से नगर में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से शाम होते ही नगर के मुख्य मार्गों और सभी वार्डों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। बारिश के मौसम में सड़कों पर अंधेरा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ग्राम पंचायत पर बिजली का दो लाख दस हजार रूपए का बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काट दिया गया है। इसके पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग के द्वारा यह कार्यवाही की जा चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग का ग्राम पंचायत कार्यालय का लगभग पचास हजार रूपए और पंप हाऊस का भी लंबा चौड़ा देयक बाकी है।

स्ट्रीट लाइट का बकाया बिल सोमवार को जमा कर दिया जाएगा।

बालकराम उईके, सचिव,

ग्राम पंचायत,छपारा.

ग्राम पंचायत के द्वारा स्ट्रीट लाइट का बिल भुगतान नहीं होने से कनेक्शन काटा गया।

भावेश तेकाम,

सहायक यंत्री,

बिजली विभाग.

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.