कट्टे के साथ धराया बदमाश

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन थाना क्षेत्र के ग्राम गंगई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टी थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया ने की है।

उन्होंने बताया कि बताया कि आरोपी मस्तराम को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि वह कट्टा कहाँ से लाया है और वह कौन सी घटना को अंजाम देना चाह रहा था। बताया गया है कि आरोपी को जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो वह भागने की फिराक में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।