रसूखदारों पर कसेगा शिंकजा!

 

गरीबी रेखा के राशन कार्ड का होगा सत्यापन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गरीबी रेखा का कार्ड बनवाकर गरीबों को मिलने वाले अनाज का लाभ ले रहे कई रसूखदारों और पैसे वालों का राशन पानी बंद हो जाएगा।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 18 से 28 सितंबर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत सम्मिलित पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन घर-घर पहुंचकर करेगा जहां पात्रता पचीर्धारी परिवार को संबंधित दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों को दल के सदस्यों को बताना होगा। दल द्वारा मांगे गए संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नही कराने वाले परिवारों को इस योजना से पृथक किया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणी के परिवारों को पात्र परिवार के रूप में सम्मिलित किया गया है, इन पात्र परिवारों लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अत्यन्त रियायती दर पर खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य सामग्रियो का वितरण किया जा रहा है।

आपने कहा कि लाभ वास्तविक पात्र एवं जरूरत मंद गरीब परिवारों तक पहुंचाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए पात्रता पर्चीधारी पात्र परिवारों की पात्रता का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाकर अपात्र व मौके पर निवास न करने वाले परिवारों के विलोपन के लिए यह अभियान चलाया जायेगा।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले के समस्त पात्रता पर्चीधारी पात्र परिवारों से अनुरोध किया है कि 18 से 28 सितम्बर तक सत्यापन दलो द्वारा घर-घर जाकर किये जाने वाले सत्यापन के दौरान कृपया इस अवधि में अपने परिवार के सदस्यों पर जिस श्रेणी में उनको पात्रता पर्ची जारी है। उससे संबधित दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रो सहित अपने निवास पर उपलब्ध रहने का कष्ट करें। जिससे सत्यापन के पश्चाच उन्हें परेशान न होना पड़े।