गाजर घास से पट गया समूचा शहर

 

 

पालिका को नहीं गाजर घास उन्नमूलन की चिंता

(सादिक खान)

सिवंनी (साई)। बारिश के इस मौसम में शहर के अनेक हिस्सों में गाजर घास जमकर ऊग चुकी है। गाजर घास के कारण इसके संपर्क में आने से लोगों को चर्मरोग और खुजली जैसी बीमारियां हो रही हैं, जिससे नागरिक हलाकान हैं। उधर, नगर पालिका प्रशासन को गाजर घास के शमन हेतु किसी तरह की चिंता दिखायी नहीं दे रही है।

शहर के रिक्त पड़े मैदानी हिस्सों, खाली प्लाट आदि में इन दिनों गाजर घास बहुतायत में दिख रही है। गाजर घास के कारण दूर से तो प्लाट हरा-भरा दिखता है किन्तु जैसे ही समीप जाकर देखा जाता है तो गाजर घास के सफेद फूल देखकर लोगों को इससे एलर्जी साफ होते दिखायी पड़ने लगती है।

लोगों का कहना है कि गाजर घास के संपर्क में आने के कारण लोगों को चर्मरोग और खुजली जैसी बीमारियां हो रही हैं। गाजर घास वैसे भी नुकसानदेह ही मानी जाती है। इसमें काफी मात्रा में हानिकारक रसायन भी होते हैं। इस पौधे को विदेशी मूल का माना गया है। जानकारों का कहना है कि इस खरपतवार के लगातार संपर्क में आने से मनुष्यों में डरमेटाइटिस, एक्जिमा, एलर्जी, बुखार, दमा आदि की बीमारियां हो जाती हैं।

कहा जाता है कि अस्सी के दशक में अमरीका से लाल गेहूँ का आयात किया गया था। लाल गेहूँ के साथ ही गाजर घास के बीज भी भारत आये और उसके बाद से यह हानिकारक घास समूचे देश में फैल गयी। अस्सी के दशक के पूर्व खाली भूखण्डों में बेशरम के पेड़ बहुतायत में पाये जाते थे, जो आज नदारद ही हो गये हैं। इनका स्थान हानिकारक गाजर घास के द्वारा ले लिया गया है।

गाजर घास को पशुओं के लिये भी खतरनाक बताया गया है। इससे उनमें कई प्रकार के रोग हो जाते हैं एवं दुधारू पशुओं के दूध में तो कड़वाहट तक आने लगती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पशुओं द्वारा अधिक मात्रा में इसे चर लेने से उन पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है।

जानकारों का कहना है कि गाजर घास के शमन के लिये कुछ दवाएं भी प्रचलन में हैं, जिनके छिड़काव करने से इसका प्रसार रोका जा सकता है। ये कीटनाशक दवाएं महंगी हैं, इसलिये आम आदमी इसका प्रयोग नहीं कर पा रहा है, किन्तु नगर पालिका के पास इस तरह दवाएं पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी शहर को गाजर घास से मुक्त कराने में पालिका असफल ही साबित होती दिख रही है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.