सोने की तस्करी की अनोखी तरकीब भी न आई काम!

 

 

 

 

मलद्वार में छुपाया सोना पर पकड़ा गया

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करों की धड़पकड़ के लिए सघन तलाशी किए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी लोग कीमती सामानों की तस्करी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ निकालते हैं।

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को एयरपोर्ट पर सामने आया जहां यूएई से आए एक व्यक्ति ने अपने मलद्वार में 800 ग्राम सोने के बिस्किट छिपा रखे था। हालांकि, वह चालाकी कस्टम अधिकारियों के सामने काम नहीं आई और वह पकड़ा गया। इसकी कीमत बाजार में 31 लाख रुपये बताई जा रही है।

आईजीआई के टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया फ्लाइट से दुबई से अहमद वशीर को ग्रीन चौनल पार करने के बाद पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे मशीन में उसके सामान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। हालांकि, जब वह मेटल डिटेक्टर वाले गेट से निकला तो बीप की आवाज आई।

गहन जांच के बाद उसके मलद्वार से सोने के 8 बिस्किट मिले। इनमें से सात का वजन 10 तोला और एक का वजन 64.2 ग्राम था। छुपाकर लाई जा रही सोने की कीमत 31.86 लाख है। वशीर को कस्टम ऐक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया।

जूते में छिपाकर ला रहा था सोना : आईजीआई पर सोना छुपाकर लाने का एक और मामला सामने आया है। अफगान नागरिक अपने जूते में दो किलोग्राम सोना छुपाकर ला रहा था जिसकी बाजार में कीमत 72 लाख रुपये है। वह मंगलवार को तस्करी करके यह सोना काबुल से दिल्ली लाया था।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.