(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भारत सरकार सांख्यिकी कार्यक्रम मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सातवीं आर्थिक गणना सितंबर माह से दिसंबर के दौरान आयोजित की जायेगी।
जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रों (वेब) द्वारा नियुक्त किये गये प्रगणकों, पर्यवेक्षकों द्वारा एकत्रित, सत्यापित की जायेगी।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गयी है कि वे उन्हंे सही जानकारी प्रदान करंे। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना से एकत्र की गयी जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी। एकत्र की गयी आर्थिक गतिविधियांे में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये नीति निर्माण में बहुत सहायक होगी और रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में भी मदद करेगी। प्राप्त जानकारी में नागरिकों को इसके लिये आश्वस्त किया गया है कि उनके द्वारा प्रदाय जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.