गृहस्थी का सारा सामान मकान में दबा
(ब्यूरो कार्यालय)
भीमगढ़ (साई)। विकास खण्ड छपारा के ग्राम भीमगढ़ में रहने वाले संतोष सोनी पिता सुरेश सोनी का मकान तेज बारिश के कारण सोमवार को गिर गया। वहीं गृहस्थी का सारा सामान मकान में दब गया और खाने पीने की सामग्री पानी में खराब हो गयी, एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि जिस समय यह मकान गिरा उस समय परिवार के सारे लोग नदी में आयी बाढ़ को देखने बैनगंगा तट गये हुए थे। उसी दौरान मकान अचानक गिर गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, अन्यथा एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
ग्रामीणों ने बताया कि भीमगढ़ में एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के गेट खोले गये जिसके कारण निचले ग्रामों के किनारे एवं नदियों में भारी बाढ़ आ गयी, छोटे नाले व नदियां उफान पर आ गये। वहीं निचले हिस्सों में पानी भरने लगा लगा। जैसे ही बारिश हल्की से रुकी ग्राम के आसपास के लोगों का जमावड़ा भीमगढ़ में गंगा नदी के पुल पर होने लगा। रात्रि नौ बजे तक पुल के ऊपर से पानी जा रहा था रहा था।
वहीं, नाले भी उफान पर हैं फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। दोपहर तक पुलिस बल की किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा छपारा टीआई से चर्चा की गयी तब पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों की भीड़ को बैनगंगा नदी के पुल एवं बाढ़ वाले क्षेत्र से हटाया गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.