ब्रहस्पतिवार तक नागपुर रोड रहेगा क्लीयर!

 

 

एक्टिंग चीफ जस्टिस बुधवार को इस मार्ग से जायेंगे नागपुर!

(स्पेशल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बुधवार और ब्रहस्पतिवार को मोहगाँव से खवासा मार्ग पर जाम लगने की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं। उक्ताशय की बात जिला प्रशासन के भरोसेमंद सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही है।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को माननीय उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस आर.एस. झा जबलपुर से सड़क मार्ग से सिवनी होते हुए नागपुर जाने वाले हैं। वर्तमान में मोहगाँव से खवासा के बीच की सड़क पूरी तरह मोटरेबल नहीं हो पायी है, इसके चलते प्रशासन के अधिकारियों के सामने यह समस्या दिखायी दे रही है कि उनके सिवनी से गुजरते समय कुरई घाट में जाम न लग पाये।

सूत्रों का कहना था कि माननीय एक्टिंग चीफ जस्टिस आर.एस. झा ब्रहस्पतिवार को नागपुर से वापस लौटेंगे। इस लिहाज से अब प्रशासन के सामने यह चुनौति खड़ी है कि उनके नागपुर जाते और वहाँ से वापस आते समय तक कुरई घाट पर जाम न लगे। इसके अलावा धूमा से जबलपुर के बीच भी बार – बार जाम लगने से प्रशासन इस दिशा में भी विचार कर रहा है।

सूत्रों ने उम्मीद जतायी है कि बुधवार एवं ब्रहस्पतिवार को जबलपुर से सिवनी होकर नागपुर के मार्ग पर यातायात सुचारू रखने की दिशा में प्रशासन के द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात से ही पहल आरंभ कर दी जायेगी। उल्लेखनीय होगा कि पिछले महीने भी एक्टिंग चीफ जस्टिस के सिवनी से गुजरने के दौरान प्रशासनिक अमला सड़क को क्लीयर कराने में पूरी तरह मुस्तैद नज़र आया था।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.