(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी गांठना अधिकांश मौकों पर बेहद जोखिम भरा साबित होता है। बावजूद इसके कुद लोग अपने आप पर अति आत्म विश्वास करते हुए ऐसा करने से नहीं चूकते हैं और उनमें से कई दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं।
सिवनी के दो अलग – अलग स्थानों पर घटित सड़क हादसों में दो बाईक पर सवार सात लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कातलबोड़ी निवासी शकुन (45) पति सुरेश, आरूषि (06) पिता श्रीराम और वीरेन्द्र (25) पिता सुरेश पाटिल एक अन्य के साथ बाईक पर सवार होकर ग्राम सालीवाड़ा में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिये सोमवार 25 मार्च को रवाना हुए थे।
बताया जाता है कि वे जब दोपहर लगभग एक बजे लखनवाड़ा स्थित एक स्कूल के समीप से होकर गुजर रहे थे तभी मिगलानी बस ने उनकी बाईक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार श्रीमती शकुन, आरूषि, वीरेन्द्र और इनका एक अन्य साथी घायल हो गये।
चारों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार के लिये पहुँचाया गया जहाँ श्रीमती शकुन और वीरेन्द्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। एक अन्य दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से एक बाईक पर सवार बण्डोल के ग्राम चंदौरी कला निवासी मोहन (45) पिता लकी चौधरी, जगदीश (40) पिता हरि चंद और जीवन (40) पिता कल्लू घायल हो गये जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.