आरकेएस भदौरिया होंगे देश के नए वायु सेना प्रमुख

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया नए वायुसेना चीफ होंगे। वह एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर के एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है।

एयर मार्शल भदौरिया ने मई में वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया था। भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र हैं और 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। भदौरिया जल्द ही भारत को मिलने वाले लड़ाकू विमान राफेल को भी उड़ा चुके हैं।

भदौरिया को अपने करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में वायु सेना प्रमुख धनोआ को पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ मिग-21 से उड़ान भरते हुए देखा गया था। धनोआ ने कहा था कि यह उनके करियर में मिग-21 से उनकी आखिरी उड़ान है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.