मक्का के पंजीयन की माँग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश में आसीन कमलनाथ सरकार ने खरीफ उपार्जन 2019 – 2020 में किसानों को फसलों का पंजीयन करने के लिये समय निर्धारित किया है। निर्धारित फसलें धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन 16 सितंबर से 16 अक्टूबर से किया जाना है।

इस मामले को लेकर जिला काँग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री हुकुम चंद सनोडिया ने कहा है कि सिवनी जिला मूल रूप से शासन की इस योजना से वंचित है क्योंकि सिवनी में खरीफ उपार्जन के अंतर्गत जिन फसलों का पंजीयन किया जा रहा है वह फसलें नाम मात्र की ही सिवनी जिले में होती हैं। अगर सरकार फसलों का पंजीयन करना चाहती है तो सिवनी में होने वाली मुख्यतः मक्का एवं सोयाबीन जो यहाँ पर बहुतायत में होती है। इन फसलों का पंजीयन किया जाता है तो जिले के अनेेक किसान लाभान्वित होंगे।

इस मामले को लेकर क्षेत्र के अनेक किसानों ने मुख्यमंत्री कमल नाथ सहित कृषि मंत्री के पास भी ज्ञापन प्रेषित किया है। साथ ही प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्य सिंह तोमर को भी पत्र लिखा गया है। प्रदेश एवं जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भी इस माँग को तत्काल लागू करने की माँग की गयी है।