बालिकाओं के हिमोग्लोबिन की जाँच कर उचित खान-पान की दी गयी सलाह

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी शहरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में जिले में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावासों में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास जूनियर एवं अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास सीनियर एवं कन्या शिक्षा परिसर सिवनी के छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. टीम द्वारा सभी बालिकाओं के हिमोग्लोबीन की जांच की गयी एवं परियोजना अधिकारी श्रीमति मेहरीन मरावी द्वारा बालिकाओं को भोजन में हरी सब्जियों के प्रयोग एवं इसके फायदे, सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में बताया गया। बालिकाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से शरीर के लिये लाभप्रद हरी सब्जियों एवं अन्य खाद्य पदार्थाे में पाये जाने वाले पोषक तत्व, पोष्टिक आहार एवं तिरंगा थाली की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

साथ ही बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए हाथ धुलाई के 06 चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिन बालिकाओ का हिमोग्लाबिन 12 ग्राम या उससे अधिक था उसे मिस हिमोग्लोबिन का ताज पहनाया गया एवं बाकी सभी बालिकाओं को अपने खान-पान में सुधार कर हिमोग्लोबिन बढाने की सलाह दी गयी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.