(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्राचार्य नेताजी सुभाषचंद्र बोस शा.कन्या महाविद्यालय सिवनी श्रीमति अमिता पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदशर्न प्रकोष्ठ द्वारा मत्स्य पालन प्रशिक्षण का अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण डॉ. अर्चना चंदेल के मार्गदर्शन एवं मत्स्योद्योग विभाग के सहयोग से छात्राओं को प्रदान किया गया।
इसी कड़ी में बी.एस.सी तृतीय वर्ष की छात्राओं को मॉ जगदम्बा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र छिंदवाड़ा बायपास एवं मठ मंदिर तालाब का भ्रमण कराया गया जिसमें संजय आम्बोलीकर सहायक मत्स्यधिकारी एवं मॉ जगदम्बा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के संचालक राजीव कश्यप के द्वारा विभिन्न प्रकार मत्स्य बीज जैसे स्पॉन, फ्रॉई, फिंगर लिंग, कतला, कामनकार्प, सिल्वर कार्प, ग्रासकार्प, रोहू, मृगल एवं पंगेसियस प्रजाति के एवं मंठ मंदिर तालाब में पंगेसियस प्रजाति के मत्स्य बीज को दिखाते हुए इनके ट्रास्पोटेशन के अंतर्गत पैकिंग करने की विधि एंव भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.