(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। अर्जुन कपूर की मां भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन अर्जुन आज भी उनसे बहुत प्यार करते हैं।
अपनी मां के 7वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अर्जुन इमोशनल हो गए। अर्जुन ने मां के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, तुम मेरी मुस्कान थी और मैं उम्मीद करता हूं कि तुम जहां भी हो मैं आज भी तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान ला पा रहा हूं। हमें छोड़ कर गए तुम्हें गए 7 साल हो गए हैं और तुम्हारा बेटा बस तुमसे एक ही बात कह रहा है…वापस आ जाओ ना प्लीज।
बता दें कि 25 मार्च 2012 को अर्जुन की मां मोना शौरी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे रिलीज होने से कुछ वक्त पहले ही मोना का निधन हो गया था।
इसके साथ ही अर्जुन की बहन अंशुला ने भी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा।