किसान आंदोलन के चलते रविवार को केवलारी बंद
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। अपनी उपज का उचित मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर केवलारी में अनसन में बैठे आंदोलनरत किसानों को उनकी उचित मांग के संदर्भ में केवलारी व्यापारी संघ ने अपना समर्थन दिया है।
क्षेत्र के किसानों से ही नगर के हर एक व्यापारी का व्यापार जुड़ा है और किसानों के हितों को देखते हुए व्यापारी संघ ने भी उनका हर संघर्ष में साथ दिए जाने का फैसला किया है। किसानों की जायज मांग को पूरा किया जाने की मांग व्यापारी संघ सासन प्रशासन से करता है और किसानों के समर्थन में रविवार को अपने प्रतिष्ठान बन्द रख उनके आंदोलन को पूर्णयतः सहयोग की अपील की है।