(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। पितृमोक्ष अमावस्या के साथ ही अब रविवार से शक्ति के रूप में देवी की अराधना का पर्व नवरात्र आरंभ हो जाएगा। इस साल अभी तक पानी गिरने का सिलसिला जारी है। नवरात्र पर्व पर भी पानी का साया पड़ सकता है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में बने तीन चक्रवातों की नमी भरी हवाओं से प्रदेश सहित शहर में बारिश हो रही है। यह दौर 24 से 48 घंटों तक जारी रहेगा।
सूत्रों ने आगे बताया कि प्रदेश को प्रभावित करने वाला पहला कारक सौराष्ट्र और उससे लगे उत्तर पूर्व (अरब सागर) में बना चक्रवात है, जो हवा के ऊपरी भाग में 7.6 किलो मीटर तक है। इसके 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है। दूसरा कारक दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बना चक्रवात है, जो 01.5 से 03.6 किलो मीटर तक है। तीसरा चक्रवात बंगाल की खाड़ी में है, जो 02.1 किमी की ऊंचाई तक है।
सूत्रों का कहना है कि जहां तक मौसम के सेटेलाइट चित्र देखें तो वे अगले 07 दिन तक लगातार समय समय पर बारिश करने वाले दिख रहे हैं। ऐसे में कम से कम सिवनी में बारिश का दौर 08 अक्टूबर तक चलने की संभावना बनी हुई है। मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि रविवार को 16 मिली मीटर बारिश हो सकती है।
वहीं, असमय हुई इस बारिश से मक्का फसल जो कुछ बच गई थी वह भी पूरी तरह तबाह हो गई है। ऐसे में किसानों को परिवार का भरण पोषण कैसे करे अब इसकी चिंता सता रही है। किसानों ने बताया कि अत्यधिक बारिश से मक्का की फसल सूख गई। पौधों के जड़े कमजोर होने के कारण मक्का के पौधों के पत्ते सूखकर पीले हो गए और मक्का भी नहीं हुआ। इसी प्रकार अन्य फसलों को भी अब नुकसान होता नजर आ रहा है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। परेशान किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.