बहाव में बही बाईक, आरक्षक सहित 03 की जलसमाधि!

 

 

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। जिले की किंदरई पुलिस चौकी के अंतर्गत शुक्रवार और शनिवार की दर्मयानी रात में गोकला नाला में बाईक में सवार तीन लोग बह गए, जिनके शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किए गए। इसी तरह बरघाट क्षेत्र में भी एक युवक के नाले में बहने की खबर है।

घंसौर थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि किंदरई थाने में पदस्थ आरक्षक निहाल सहारे (23) पिता धनराज सहारे निवासी लालबर्रा (बालाघाट) शासकीय कार्य से जबलपुर गए हुए थे। बीति रात जब वे वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ।

इधर, घंसौर पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जबलपुर से वापस आ रहे आरक्षक को जब किंदरई जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो उसके द्वारा बाईक पर जा रहे दो युवकों से लिफ्ट मांगी। इसके बाद एक रपटेनुमा नाले पर तेज बहाव में तीनों बह गए।

सूत्रों का कहना था कि जबलपुर से घंसौर वापस लौटने के बाद किंदरई जाने के लिए जब आरक्षक निहाल को कोई साधन नहीं मिला तो वहां से गुजर रहे मवई निवासी सुमत भगदिया (33) पिता रमेश भगदिया एवं श्याम लाल धुर्वे (26) पिता जोधालाल धुर्वे के साथ उन्होंने किंदरई की ओर रवानगी डाली।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे घंसौर से इनकी बाइक महज 15 किलो मीटर दूर पहुंची थी तभी ग्राम गोकल घाना और बिनौरी के बीच सड़क पर बनी पुलिया के ऊपर से तेज बहाव के साथ पानी बह रहा था। तीनों बाइक समेत सड़क पार करने लगे तभी तेज बहाव के चपेट में आने से बाइक समेत तीनों बह गए।

शनिवार को सुबह जब पानी कुछ कम हुआ और वहां से गुजर रहे लोगों को सड़क किनारे नाले से 10 मीटर दूर एक बाइक नजर आई। वहीं ग्रामीण जब वहां पहुंचे और यहां से लगभग 700 मीटर दूर पहुंचे तो यहां सुमत भगदिया का शव दिखा तथा पास ही में पुलिस यूनिफार्म में आरक्षक निहाल सहारे और श्यामलाल धुर्वे के शव भी नजर आए।