(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सिवनी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान माह का आयोजन किया जा रहा है।
जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पी. सूर्या ने बताया कि रक्तदान एक सुरक्षित एवं दर्द रहित प्रक्रिया है। जिसमें 03 से 05 मिनिट का समय लगता है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति 18 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक जिसका वनज 45 किलो व अधिक हो एवं जिसको स्वंय रक्त की कमी न हो, रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान करने से कोई भी बीमारी नहीं होती शरीर में रक्त पुनः निर्मित होने लगता है। पुरूष रक्तदाता का हिमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक एवं महिला रक्तदाता का हिमोग्लोबिन 11 ग्राम से अधिक हो वे रक्तदान कर सकती है। रक्तदान महादान है, जीवनदान है। जीवन में एक बार रक्तदान अवश्यक करें।
सिविल सर्जन द्वारा समस्त स्वंय सेवी संगठनों, अशासकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि रक्तदान जैसे महान एवं पुण्य कार्य में भागीदार बनकर जरूरतमंद व्यक्तियों का अमूल्य जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें।
रक्तदान करने वाली संस्थायें जिला चिकित्सालय सिवनी के ब्लड बैंक से संपर्क कर रक्तदान तिथि निर्धारित कर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सकते है।