दामाद की पिटाई करने वाले ससुर को हुई सजा

 

पेड़ से लाख निकालने की बात पर हुआ था विवाद

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। पेड़ से लाख निकालने के दौरान ससुर ने अपने दामाद की पिटाई कर दी। जहां न्यायालय दोषी ससुर को सजा सुनाई है।

प्रभारी मीडिया सेल मनोज कुमार सैयाम ने बताया कि थाना बरघाट निवासी प्रार्थी झामरलाल मरकाम (35) पिता मंगल, निवासी रामपूरी थाना कान्हीवाडा 23 अप्रैल 2012 को उसके खेत में लगे पलाश के पेड़ से लाख निकाल रहा था तब उसका छोटा ससुर आरोपी कलीराम ऊर्फ घोंडा आडमाचें (40) निवासी ग्राम गुरजई थाना तहसील बरघाट वहा पर आ गए और वह भी कुल्हाड़ी से लाख निकालने लगा तो प्रार्थी ने अपने छोटे ससुर कलीराम ऊर्फ घोंडा से बोला कि वह उनके हिस्से की लाख को न निकाले।

इस पर आरोपी कलीराम ऊर्फ घोंडा ने उसे गालियां दिया। उसके बाद फिर वह घर आ गया। आरेापी कलीराम ऊर्फ घोंडा प्रार्थी के घर आया और कहा कि उसने उससे लडाई क्यों की, तो झामर लाल ने बोला कि वह अपने हिस्से कि लाख निकालेगा। इस पर  आरोपी कलीराम ऊर्फ घोंडा ने कहा कि तुम नही निकाल सकते कह कर प्रार्थी झामरलाल को छोटी वाली कुल्हाडी से सिर में मारा जिससे खून निकला।

इस दौरान दोनों का बीच-बचाव उसकी पत्नी भगवती आदि ने किया। पुलिस द्वारा मामला कायम कर आरोपियों के विरूद्ध चालान पेश किया गया। जिसकी सुनवाई स्नेहा सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी की न्यायालय में की गई जिसमें शासन की ओर से शीतल सरयाम, सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी के द्वारा पैरवी की गई। जिस पर न्यायालय द्वारा आरेापी घोंडा ऊर्फ कजीराम को विभिनन धाराओं के तहत एक हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।