भोजराज मदने को पितृशोक

 

अंतिम यात्रा आज 12 बजे

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी भोजराज मदने एवं शिवराज मदने के पिता सेवानिवृत्त व्यख्याता मोतीराम मदने शनिवार को 81 वर्ष की आयु में ब्रम्हलीन हो गए।

आप अपने पीछे पत्नि, दो पुत्र, पुत्र वधूओं, नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। आपकी अंतिम यात्रा आपके बरघाट नाका स्थित निवास से दोपहर 12 बजे कटंगी नाका मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार इस दुख की घड़ी में परिजनों को गहन दुख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।