07 आरोपी गिरफ्तार
(ब्यूरो कार्यालय)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलवर के थानागाजी क्षेत्र में शनिवार रात 15 साल की एक लड़की को तीन आरोपियों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उन्होंने एक जंगल क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपियों के चंगुल से छुटकर भागने की कोशिश की तो एक संकरे कुएं में गिर गई। बाद में गांववालों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका।
आरोपियों में एक नाबालिग भी
एएसपी (ग्रामीण) अलवर विश्नाराम विश्नोई ने बताया, ‘केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इनमें से दो आरोपी 20 साल के हैं और जबकि एक आरोपी नाबालिग है।‘
गैंगरेप के बाद दी धमकी
उधर, एक अन्य मामले में अलवर के धाबला में चार आरोपियों ने 16 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया का आरोपियों ने धमकी दी थी कि इसकी जानकारी पुलिस को देने पर वे उसका विडियो वायरल कर देंगे। शनिवार को लड़की ने केस दर्ज कराया, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
35 साल की महिला से गैंगरेप
वहीं, रविवार को 35 साल की एक महिला ने आरोप लगाया कि दो लोगों ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर उनके साथ गैंगरेप किया। उन्होंने शिकायत में कहा कि जब वह मदद के लिए चिल्लाईं तो दोनों बाइक से भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.