दिनदहाड़े चाकू गोदकर हुई महिला की हत्या

 

 

 

 

CCTV कैमरे में आरोपी कैद

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। इतवारा इलाके की क्रॉकरी शॉप में कंप्यूटर ऑपरेटर महिला की दिनदहाड़े तलाकशुदा शौहर ने चाकू से हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को गुरुवार दोपहर 1:44 बजे उस समय अंजाम दिया जब महिला शॉप में थी। आरोपी मिलने के बहाने पहुंचा और उसे शॉप से बाहर सीढिय़ों के पास बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हुआ है। इधर, महिला के भाई का पुलिस पर आरोप है कि गुरुवार को साढ़े 12 बजे बहन मंगलवारा थाने में पति द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत करने गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थोड़ी देर बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

घटना स्थल के पास ही इतवारा पुलिस चौकी है। पुलिस के मुताबिक आरिफ नगर निवासी 30 वर्षीय उजमा खान इतवारा इलाके में दीपक ग्लास में कम्प्यूटर ऑपरेटर थी। वर्ष 2008 में उसकी सीहोर निवासी शारिक खान से शादी हुई थी। आठ माह पहले तलाक हो गया। इसके बाद उजमा दोनों बच्चों को लेकर आरिफ नगर में मां नुसरत के घर रहने आ गई। पति दोबारा निकाह के लिए दबाव बनाने लगा।

शारिक के नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते उजमा ने इंकार कर दिया। इस पर शारिक आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता था। गुरुवार सुबह उसने फोन कर धमकी दी थी। दोपहर 12. 30 बजे उजमा मंगलवारा थाने में शिकायत करने गई थी, लेकिन पुलिस ने चलता कर दिया। दोपहर 1.42 बजे शारिक ने उजमा के सीने, चेहरे पर चाकू से छह से अधिक वार किए।

मां के घर आने का इंतजार करते रहे मासूम

उजमा के दो बच्चे हैं। सात वर्षीय बेटा उजेब और पांच वर्षीय बेटी उजबा। देर शाम तक दोनों बच्चे मां के घर आने का इंतजार करते रहे। बताया गया कि परिजनों ने बच्चों को उजमा की हत्या होने की जानकारी नहीं दी थी। दोनों बच्चे अपनी नानी के पास थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.