युद्ध में हताहत सैनिकों के परिवार को मिलेगी चार गुना ज्‍यादा आर्थिक मदद

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की लंबे समय से उठ रही मांग को स्वीकार करते हुए युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब ऐसे सैनिकों के परिजनों को 2 लाख रुपये के बजाय 8 लाख रुपये की मदद मिलेगी। यह मदद पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अलावा दी जाती है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दिया जाएगा। फिलहाल, युद्ध में शहीद होने वालों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वालों के अलावा कई अन्य श्रेणी के तहत आने वाले सैनिकों को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। 60 प्रतिशत से कम अपंगता पर 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘रक्षा मंत्री ने युद्ध हताहतों की सभी श्रेणी के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने को सैद्धांतिक स्वीकृति दी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.