(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मण्डला रोड पर ग्राम बरेलीपार माल बंजारी में कामता प्रसाद कुमरे के मकान में कण्डों के पीछे छुपे हुए साढ़े छः फीट के अजगर को वन वृत्त सिवनी की उड़न दस्ता रेस्क्यू टीम के सदस्य मुकेश तिवारी, वन रक्षक सुगन इनवाती व वाहन चालक रवि विश्वकर्मा ने रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम के सदस्य मुकेश तिवारी ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल रेस्क्यू टीम द्वारा बतायी गयी जगहों पर पहुँचकर वन्यजीव को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाता है। साथ ही आमजनों को वन्यप्राणी, सर्प की पहचान करने व उन्हें सुरक्षित रखने में सहयोग के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजगर (इंडियन रॉक पायथन प्रजाति) वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अनुसूची – 01 का वन्य प्राणियों में शामिल है।
वन्यप्राणी सप्ताह में जारी है रेस्क्यू : वन्यप्राणी सप्ताह में अब तक किये गये रेस्क्यू की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र से अब तक 14 वन्य प्राणियों में 04 स्पेटिकल कोबरा, 05 धामन (रेट स्नैक), 01 मॉनीटर लेजर्ड (गुहेरा), 01 सीता की लट (बफ स्ट्रीपेड कील बेक), 02 चेकर्ड कील बेक सर्प एवं सरीसृत रेस्क्यू किये जा चुके हैं। रेस्क्यू के उपरांत इन सर्पों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.