सिंह बने आईजी इंटेजीजेंस

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। पुलिस विभाग ने पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें अनंत कुमार सिंह को आईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है। 

इसमें भोपाल ग्रामीण क्षेत्र से हटाए गए डीआईजी केबी शर्मा को मुख्यालय में डीआईजी विशेष शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, आईजी विसबल पुलिस मुख्यालय अनंत कुमार सिंह को आईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

राज्य शासन ने होशंगाबाद जोन से हटाए गए आईजी केसी जैन को आईजी विसबल पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि ग्रामीण इंदौर से हटाए गए डीआईजी डीएस चौधरी को डीआईजी पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय बनाया है।

छिंदवाड़ा रेंज से हटाए गए डीआईजी जीके पाठक को डीआईजी पुलिस मुख्यालय विसबल (मुख्यालय) बनाया है। आईजी अनंत कुमार सिंह को छोड़कर सभी अफसरों को 23 मार्च को सेवानिवृत्ति में छह माह से कम समय बचने पर मैदानी पदस्थापना से हटाया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.