(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा एक सप्ताह तक चलाये जा रहे रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला में पाँचवे दिन टैगोर वार्ड में माता महाकाली मंदिर के सामने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यक्रम की श्रृंखला में बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम काँग्रेस कैलेण्डर के अनुसार रखा गया था जिसमें सभी जिले के काँग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि इस वृक्षारोपण का उद्देश्य यही है कि लोग न केवल वृक्ष लगायें बल्कि समय – समय पर इन वृक्षों को देखने भी आयें, जिससे यह वृक्ष बड़े होकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.